आज १८ अगस्त है .........आपका सवाल होगा तो क्या ख़ास है इस दिन में ........तो साहब आज के ही दिन एक बहुत एक बहुत बड़ी पहेली शुरू हुयी थी .........जिस का आजतक कोई भी जवाब नहीं मिल पाया है !
बताया जाता रहा है कि आज के ही दिन यानि के १८ अगस्त १९४५ के दिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु एक विमान दुर्घटना में हुई थी।
वैसे यह सच है या नहीं इस पर आज तक बहस चल रही है !
जो भी हो इस से नेता जी के भारत देश की आज़ादी के लिए किये गए योगदान पर कोई फर्क नहीं पड़ता !
मैं उन लोगो में से हूँ जो यह मानते है कि आज़ादी केवल किसी ' एक ' के कारण नहीं मिली और ना ही अहिंसा से मिली है बल्कि पूरे भारत की जनता की कोशिशो और खुनी बलिदानों का नतीजा है !
मैं उन लोगो में से हूँ जो यह मानते है कि आज़ादी केवल किसी ' एक ' के कारण नहीं मिली और ना ही अहिंसा से मिली है बल्कि पूरे भारत की जनता की कोशिशो और खुनी बलिदानों का नतीजा है !
नेता जी की इस तथाकथित 'मौत' के पीछे क्या कारण थे इस से जुडी हुयी कुछ बातों पर लिखी एक पोस्ट का लिंक नीचे दे रहा हूँ .............हो सके तो जरूर पढियेगा और जानिये कि हम लोगो को क्या क्या नहीं बताया गया उनके बारे में .......एक सोची समझी साजिश के तहत !!!
अच्छी पोस्ट शिवम भाई
जवाब देंहटाएंआभार
बेहतरीन पोस्ट
जवाब देंहटाएंआभार
मैं परेशान हूँ--बोलो, बोलो, कौन है वो--
टर्निंग पॉइंट--ब्लाग4वार्ता पर आपकी पोस्ट
उपन्यास लेखन और केश कर्तन साथ-साथ-
मिलिए एक उपन्यासकार से
Bahut hi bhadiya prastuti...aapka hardik dhanywad.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन पोस्ट...मन भर आया ..
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंकाफी कुछ छुपाया गया है । लेकिन क्यूँ ?...नहीं मालूम।
कुछ वर्ष पूर्व सुना था की नेताजी अभी जीवित हैं । सच क्या है ?
सुन्दर पोस्ट !
.
हम लोगो को क्या क्या नहीं बताया गया उनके बारे में .......एक सोची समझी साजिश के तहत !!!
जवाब देंहटाएं...सही कहा आपने. शानदार पोस्ट..बधाई.
________________
शब्द-सृजन की ओर पर ''तुम्हारी ख़ामोशी"