फ़ॉलोअर

रविवार, 10 जुलाई 2011

विश्व का सब से छोटा लतीफा ...

अब तक कहा जाता था कि विश्व का सब से छोटा लतीफा है ... "सरदार जी शतरंज खेल रहे है" ... पर आज के बाद विश्व का सब से छोटा लतीफा होगा ... "राहुल गांधी किसानो के मसीहा है" ... साफ़ साफ़ देखा गया आज किसानो के नाम पर किस तरह कांग्रेस ने अपना उल्लू सीधा किया है ... "किसान महा पंचायत" के नाम पर सिर्फ़ ११ ... जी हाँ सिर्फ़ ११ ... किसान नेताओ को बोलने का मौका दिया गया ...  फिर बोले कांग्रेस के इस देश पर थोपे हुए युवराज, राहुल गांधी , वही रटे रटाये जुमले ... वही बातें ... कोई नयापन नहीं, कोई अपनापन नहीं ... बातें हजारो ... वादे हजारो ... इरादा सिर्फ़ एक ... अपना और अपनी पार्टी का उल्लू सीधा करना ... भोली भली जनता को उल्लू बना कर ...   दूसरी ओर किसान देखते रहे कि किस तरह उन का मसीहा उनकी ही कीमत पर अपनी राजनीती चमका रहा है ... कब तक आखिर कब तक ... गरीब जनता को मुर्ख बनाया जाता रहेगा !!! 

अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने है तो आज इन लोगो को किसान के दुःख दर्द याद आया है ... अब तक कहाँ थे यह सब ... गिद्ध से कम नहीं है यह लोग ... यह तभी आते है जब मुसीबत सर पर हो ... इंतज़ार करते है ... कब दम टूटे और इन की दावत हो ... लानत है इन पर ...


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कब तक आखिर कब तक ... सोते रहोगे यारो ... अब बहुत हुआ ... उठो ... जागो ...  

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जागो सोने वालों ...

14 टिप्‍पणियां:

  1. ये लतीफ़ा नहीं देश/प्रदेश पर एक तमाचा है सच का

    जवाब देंहटाएं
  2. यह दुनिया का सबसे छोटा लतीफा ही नहीं, ऐसा लतीफा भी है जिसपर हंसी नहीं रोना आता है!!

    जवाब देंहटाएं
  3. अब ग्यारह लोग राहुल बाबा के सामने बोल लिए ... ये क्या कम है ... कांग्रेस और उनके २७३ सहयोगी आज तक चूं नहीं कर सके ...

    जवाब देंहटाएं
  4. हां सच कहा आपने एक दर्द भरा चुटकुला

    जवाब देंहटाएं
  5. लीजिये सलिल चाचू ने वही बोल दिया जो हमको बोलना था, इसपर हंसी नहीं रोना आता है...:(( जागो भाई जागो....

    जवाब देंहटाएं
  6. लतीफा तो बदल गया हो.. पर क्या कांग्रेस बदलेगी? लगता तो नहीं है.. हमें ही बदलना होगा..

    परवरिश पर आपके विचारों का इंतज़ार है...
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  7. ye latifaa sahi hai!! par jagane wale koi nahi hai!!! gahri tandraa hai!! banawati batoon ko log kyon nahi samajhate??

    जवाब देंहटाएं
  8. सही लिखा है आपने! बहुत ही छोटा लतीफा है! बढ़िया प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. ये युवराज तो देश पर 65 साल तक राज कर चुकी कांग्रेस का सिर्फ नया मुखौटा भर है। इतने दिनोँ मे इन्होँने हालत क्योँ न सुधारी।कांग्रेस की टैग लाईन है, फूट डालो और राज करो, जो वो अभी कर रहे है।ये युवराज तो देश पर 65 साल तक राज कर चुकी कांग्रेस का सिर्फ नया मुखौटा भर है। इतने दिनोँ मे इन्होँने हालत क्योँ न सुधारी।कांग्रेस की टैग लाईन है, फूट डालो और राज करो, जो वो अभी कर रहे है।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।