फ़ॉलोअर

मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

बेशर्मी की हद है ...

मैं इस पोस्ट को यहाँ शेअर न भी करूँ तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता ... जनता जानती है यह कोंग्रेसी सरकार, इसके मंत्री और इन सब के सहयोगी कितने संजीदा है इतने गंभीर और संवेदनशील मसले पर ... आप खुद ही देख लीजिये ...
Share plzz

Itna Serious Matter pe charcha aur Rajiv Shukla has rahe the ???

राज्य सभा में चल रही बहस "क्या बलात्कारियों को फांसी दी जाय" के दौरान राजीव शुक्ला......

समझ में नहीं आ रहा इसके लिये किन शब्दों का इस्तेमान करुं... :/

http://ibnlive.in.com/news/rajya-sabha-discusses-delhi-gangrape-minister-rajeev-shukla-seen-smiling/311056-3-244.html

बलात्कारियों के मनोबल बढ़ाने वाले बयान..

बयान सुनिए...

१) 90 फीसदी लड़कियां मर्जी से करवाती हैं रेप: - हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता नेता धरमवीर गोयल
२) रेप के कारण चाउमिन और मानसिक पिछड़ापन!: - हरियाणा कांग्रेस पार्टी के नेता संपत सिंह
३) रेप तो पूरे देश में हो रहे हैं: - सोनिया गांधी
४) विपक्ष की साजिश से बढ़े रेप: - हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना
५) हमें सत्ता में लाइए, देंगे बलात्कार भत्ता:- मुलायम सिंह यादव

अब बताइये ... जब जब यह लोग घड़ियाली आँसू बहाने आए तो क्या किया जाये इन जैसों के साथ ???

एक पोस्ट यह भी है ... ज़रा देखिएगा 
===============

जागो सोने वालों ...

मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

राष्ट्रहित मे जानिए क्या है - "India's Biggest Cover-up"

सन 1945 मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तथाकथित हवाई दुर्घटना या उनके जापानी सरकार के सहयोग से 1945 के बाद सोवियत रूस  मे शरण लेने या बाद मे भारत मे उनके होने के बारे मे हमेशा ही सरकार की ओर से गोलमोल जवाब दिया गया है उन से जुड़ी हुई हर जानकारी को "राष्ट्र हित" का हवाला देते हुये हमेशा ही दबाया गया है ... 'मिशन नेताजी' और इस से जुड़े हुये मशहूर पत्रकार श्री अनुज धर ने काफी बार सरकार से अनुरोध किया है कि तथ्यो को सार्वजनिक किया जाये ताकि भारत की जनता भी अपने महान नेता के बारे मे जान सके पर हर बार उन को निराशा ही हाथ आई !

श्री धर ने इस विषय पर समय समय पर पुस्तकें और विभिन्न आलेखों के माध्यम से जनता मे इस मुद्दे को जीवित रखने का प्रयास चलाये रखा है ... 

उनकी हालिया लिखी पुस्तक, "India's Biggest Cover-up"  बहुत ही कम समय मे काफी लोकप्रिय हो गई है ... आज कल मैं भी इसी पुस्तक को पढ़ने मे लगा हुआ हूँ ! जिस प्रकार से श्री धर ने नेता जी से जुड़ी इस गुत्थी को परत दर परत खोलने का प्रयास अपनी इस पुस्तक मे किया है वो सच मे तारीफ के काबिल है ... और ऐसा भी नहीं है कि आपको पढ़ते हुये कहीं से भी ऐसा लगे कि लेखक भावनाओ के आधीन हो कुछ कह रहा है ... जो भी लिखा गया है उसके पीछे उसको साबित करते हुये तथ्य भी दिये गए है !

अभी हाल ही मे अंगेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स मे एक आलेख छपा था जिस मे कि इस पुस्तक मे दिये गए एक चित्र का जिक्र था ... मैं यहाँ उस आलेख का स्कैन किया हुआ चित्र लगा रहा हूँ ताकि आप सब भी उसे पढ़ सकें !
------

मेरा आप से एक अनुरोध है कि इस किताब को एक बार जरूर पढ़ें ... भारत के नागरिक के रूप मे अपने देश के इतिहास को जानने का हक़ आपका भी है ... जानिए कैसे और क्यूँ एक महान नेता को चुपचाप गुमनामी के अंधेरे मे चला जाना पड़ा... जानिए कौन कौन था इस साजिश के पीछे ... ऐसे कौन से कारण थे जो इतनी बड़ी साजिश रची गई न केवल नेता जी के खिलाफ बल्कि भारत की जनता के भी खिलाफ ... ऐसे कौन कौन से "राष्ट्र हित" है जिन के कारण हम अपने नेता जी के बारे मे सच नहीं जान पाये आज तक ... जब कि सरकार को सत्य मालूम है ... क्यूँ तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया जाता ... जानिए आखिर क्या है ... 


नोट :- इस पुस्तक को आप घर बैठे भी मँगवा सकते है जैसा कि मैंने किया है ... उसके लिए आप यहाँ दिये हुये लिंक पर जाये और अपना ऑर्डर दे दें !
------
जागो सोने वालों ...