फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 10 सितंबर 2010

ब्लॉग का जन्मदिन और ५० वी पोस्ट की गिफ्ट !!

प्रिय ब्लॉगर मित्रो ,
प्रणाम !

आज कुछ खास नहीं बस यह बताना चाहता था कि आज आपके इस ब्लॉग ने १ साल पूरा कर लिए है और यह पोस्ट इस ब्लॉग की ५० वी पोस्ट है | इस डबल ख़ुशी के मौके पर आप सब को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
ठीक एक साल पहले यह ख्याल आया कि एक नया ब्लॉग बनाया जाए जहाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ उन मुद्दों की बात हो जिन पर लोगो ने चुप्पी साध रखी है या जागते हुए भी सोते रहने का रवैया अपनाया हुआ है !

ब्लॉग बनाना तो कोई मुश्किल ना था पर सवाल था कि ब्लॉग का नाम क्या रखा जाए ...........फिर जवाब मिला .......

जागो सोने वालों ...

बस फिर क्या था अपना ब्लॉग चालू हो गया और भगवान् करे ऐसे ही चलता रहे !

अब ब्लॉग के जन्मदिन पर पोस्ट से बढ़िया गिफ्ट क्या होगी ?? 

तो जैसे ही पोस्ट लिखने बैठे तो देखा की ४९ पोस्टे तो हो चुकी है और यह होगी इस ब्लॉग की ५० वी पोस्ट मतलब कि डबल धमाका ऑफर एक के साथ एक मुफ्त जैसा तो हम ने भी मौका देख कर चौका मारा और लीजिये हाजिर है इस पोस्ट को ले कर !
एक बार फिर आप सब को बहुत बहुत बधाइयाँ ............ब्लॉग के एक साल पूरा होने और ५० वी पोस्ट की |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जागो सोने वालो ...

31 टिप्‍पणियां:

  1. आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  2. बधाई हो आपको , शुभकामनाये उत्तम लेखन के लिए
    ..
    एक बार इसे भी पढ़े _:-
    ( बाढ़ में याद आये गणेश, अल्लाह और ईशु ....)
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_10.html

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं..जारी रहे यह सफर अनवरत!!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह भईया, कल हमने डाला शतक, और आज आपने अर्धशतक...मस्त...
    Happy 50th blog post :)
    आपका ब्लॉग इसी कारण से तो अच्छा लगता है की टोपिक बिलकुल हट के होते हैं, बिलकुल सही नाम है - जागो सोने वालों

    जवाब देंहटाएं
  6. आप यूँ ही ब्लॉग जगत में बने रहें और अपने लेखों द्वारा सुरुचिपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करते रहें.

    जवाब देंहटाएं
  7. काहे रे बबुआ, इतना का उखाड़ लिए हो बिलागिंग करके जो एह पोस्टवा लगाई हौ.
    साले चिरकुट खुद को ब्लौगर समझन लगे हो का.

    जवाब देंहटाएं
  8. भईया बेनामी बहुत बुरा हुआ यार तेरे साथ ............पैदा तो हो गए पर अम्मा बाप ने नाम नहीं धरा ....... चलो कोई बात नहीं अब खुद ही रख लो .....और उसके बाद आना ........ठीक है !!
    वैसे तो तेरे और भी भाई आये थे यहाँ पर जगह नहीं बना पाए पर आज मेरे ब्लॉग के लिए एक खास दिन है और कल ईद है सो तू बच गया !

    जवाब देंहटाएं
  9. many congratulations ..shivam bhai..baraha is not isntalled so comment is in english .i hope it will fine . thanks

    जवाब देंहटाएं
  10. .
    .
    .
    इस डबल ख़ुशी के मौके पर आप को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !


    ...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बहुत शुभकामनाएं...इसी तरह लिखते और जन्मदिन मनाते रहिए.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत बहुत बधाई हो ...शिवम भाई लगे रहो ऐसे ही ...

    जवाब देंहटाएं
  13. गणेशचतुर्थी और ईद की मंगलमय कामनाये !
    बधाई हो आपको ...


    इस पर अपनी राय दे :-
    (काबा - मुस्लिम तीर्थ या एक रहस्य ...)
    http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_11.html

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत बधाई, गणेश चतुर्थी एवम ईद की हार्दिक शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  15. .
    आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें ..
    .

    जवाब देंहटाएं
  16. बधाई . थोडी स्पीड बडाये १ साल मे ५० पोस्ट कुछ कम है

    जवाब देंहटाएं
  17. गणेश चतुर्थी और ईद की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  18. एक साल पचासवी पोस्ट .... बहुत बहुत बधाई ....
    गणेश चतुर्थी और ईद की शुभकामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  19. अर्धशतक सहित दोहरी खुशी के मौके पर
    बहुत बहुत बधाई आपको

    सफ़र जारी रखिए

    जवाब देंहटाएं
  20. अरे, मैं तो अपने ब्लॉग का जन्म दिन ही भूल गया! वो तो बीत गया।
    चलिए आप के साथ ही ज़श्न मना लेता हूँ..13 सितंबर, अपने ब्लॉग के जन्म दिन का।
    ..बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  21. शिवम् जी मेरी तरफ़ से भी आपको बधाई ...
    और शुभकामनाएँ..

    जवाब देंहटाएं
  22. नमस्कार,
    जन्मदिन की शुभकामनायें हम तक प्रेम, स्नेह में लिपट पर पहुँचीं.
    मित्रों की शुभकामनायें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देतीं हैं.
    आभार

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों की मुझे प्रतीक्षा रहती है,आप अपना अमूल्य समय मेरे लिए निकालते हैं। इसके लिए कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।